CONSULTEASE.COM
Get Ready for the Summer Sale Sidebanner

Sign In

Browse By

1 पर 1 फ्री, डिस्काउंट ऑफर्स पर जीएसटी: सूत्र

1 पर 1 फ्री, डिस्काउंट ऑफर्स पर जीएसटी: सूत्र

13 जुलाई 2018, 08:16 AM
मनी कंट्रोल
कंज्यूमर गुड्स पर सेल के दौरान बाय वन-गेट वन का ऑफर हो या फिर 30 से 50 फीसदी तक की छूट अब सरकार इन ऑफर्स पर भी जीएसटी लगाने पर विचार कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय जल्द ही कंपनियों के साथ मिलकर, इस प्रस्ताव पर चर्चा करने वाला है। बता दें कि फ्री, ऑफर पर कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी क्लेम करती हैं। सरकार अब आईटीसी लेने पर जीएसटी वसूलना चाहती है। आईटीसी के बावजूद जीएसटी ना मिलने से सरकार को नुकसान होता है। सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 17-5-एच में फ्री सैंपल, गिफ्ट पर आईटीसी ना देने का प्रावधान है।

सरकार इस बारे में जल्द कंपनियों को प्रस्ताव भेजेगी जिसमें फ्री सैंपल, गिफ्ट आईटीसी वापस मिले या जीएसटी लगाने का प्रावधान होगा। वित्त मंत्रालय इस मुद्दे पर कंपनियों की बैठक बुलाएगा। मीटिंग के बाद इस पर नोटिफिकेशन जारी होगा। इस प्रस्ताव के लागू होने पर कंपनियां जीएसटी खुद देंगी या फिर कंज्यूमर से वसूलेंगी। दवा कंपनियों के लिए इसर तरह का आदेश पहले ही जारी है।

Profile photo of Sudhir Mantri Sudhir Mantri

Mumbai, India

Discuss Now
Opinions & information presented by ConsultEase Members are their own.

webceo728x90