Sign In

Browse By

अधिसूचना: सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) नियम, 2018

अधिसूचना: सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) नियम, 2018

भारत सरकार
कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
अधिसूचना

नई दिल्ली, दिनांक, 12 जून, 2018

G.S.R. _ (ई) .- सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 (200 9 के 6) की धारा 79 के उपधारा (1) और (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में, केंद्र सरकार इस प्रकार निम्नलिखित नियमों को आगे बढ़ाती है सीमित देयता भागीदारी नियम, 200 9 में संशोधन, अर्थात्: –

1. (1) लघु शीर्षक और शुरूआत। – इन नियमों को सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) नियम, 2018 कहा जा सकता है।
(2) यह आधिकारिक राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख पर लागू होगा।

2. सीमित देयता भागीदारी नियम, 2009 में, नियम 10 में, –

Download Full pdf(Hindi): देयता भागीदारी (संशोधन) नियम, 2018