आयकर रिटर्न की तैयारी
आयकर रिटर्न की तैयारी
रिटर्न भरने से पहले क्या तैयारी करें:-
पोस्ट थोड़ी बड़ी है लेकिन अगर आपको काम की लगती है तो पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें।
अपनी आयकर रिटर्न भरने से पहले निम्नलिखित कागजात व सूचनाऍ एकत्र करें।
हालाँकि आयकर रिटर्न के साथ कोई कागज लगता नहीं है। इन कागजों को कंसीडर किए बिना किसी नीम हकीम से आयकर रिटर्न भराई तो भविष्य में परेशानी होगी।
इन सब फक्ट्स को कंसीडर करते हुए या तो अपनी रिटर्न स्वयं फ़ाइल करें। कोई दिक्कत हो तो आयकर सेवा केंद्र या अपने कर निर्धारण अधिकारी से संपर्क करें अन्यथा अच्छे कर सलाहकार या चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करें। नीम हकीम से जरूर बचें।
मुख्य बिंदु:
- अगर सैलरी की इनकम है तो फॉर्म नं 16
- सभी बैंक खातों के स्टेटमेंट
- अगर एफडी हो तो ब्याज का सर्टिफिकेट
- अगर शेयर्स में इन्वेस्टमेंट है तो कैपिटल गेन की गणना व डिविडेंड की लिस्ट
- अगर कोई प्रॉपर्टी बेचीं हो तो, बेचने की रजिस्ट्री व उस प्रॉपर्टी में निवेश के कागजात व डिटेल, दुबारा उस पैसे को हाऊस प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है तो उसकी डिटेल
- हाऊसिंग लोन है तो इंटरेस्ट का सर्टिफिकेट
- धारा 80 सी की छूट के दस्तावेज जैसे इंश्यूरेंस प्रीमियम की रसीदें, म्यूच्यूअल फण्ड की रसीदें, पीपीएफ की रसीदें, बच्चों की ट्यूशन फीस की रसीदें आदि
- कोई डोनेशन दिया हो तो उसकी रसीदें, ट्रस्ट के पैन सहित
- कोई एजुकेशन लोन लिया हो तो उसका स्टेटमेंट
- अगर करदाता हैंडीकैप है तो डॉक्टर का सर्टिफिकेट
- अगर कहीं से टीडीएस कटा हो तो उसका सर्टिफिकेट
- अन्य कोई आय जैसे किराया, टीचर्स के मामले में कॉपी चैक करने की फीस, एग्जाम में ड्यूटी का पेमेंट आदि की डिटेल
- मेडिक्लेम पालिसी की डिटेल
- अगर किराए के मकान में रहते हों तो किराए की रसीद
- स्वयं या परिवार के किसी सदस्य की सीरियस बीमारी पर खर्चा हुआ हो तो उसकी डिटेल
- अगर किसी हैंडीकैप डिपेंडेंट के मेंटेनेंस या मेडिकल ट्रीटमेंट पर खर्चा किया हो तो उसकी डिटेल
- अगर आप लेखक हैं तो रॉयल्टी की डिटेल
- अगर एरियर्स मिले हों तो उसकी डिटेल
- अवयस्क बच्चों के बैंक खाते की प्रति, अवयस्क बच्चों की कोई आय हो तो उसकी डिटेल जैसे एफडी पर ब्याज, आरडी पर ब्याज आदि।
- पैन कार्ड व आधार कार्ड की कॉपी।
- अगर आप व्यापार करते हैं तो जीएसटी का टर्नओवर व जीएसटी नंबर
- अगर आपके मकान किराए की इनकम हो तो किराएदार का नाम ( अगर उपलब्ध हों तो पैन)
- अगर प्रॉपर्टी में कोई निवेश किया है तो उसके स्रोत
सीए रघुवीर पूनिया
Discuss Now
Opinions & information presented by ConsultEase Members are their own.