इनपुट क्रेडिट के 10 % के प्रतिबंध का प्रावधान- अब व्यापार एव उद्योग के डिए बड़ी परेशानी
जीएसटी में टैक्स का भुगिान करने का एक िरीका है जिसके अनुसार डीिसस अपनी बिक्री पर कर एकत्र करिे हैं और इसका भुगिान करिे समय अपनी खरीद पर चुकाए गए कर को घटाकर शेष बचे हुए कर का भुगिान करिे हैं . जो कर डीिसस एकत्र करिे हैं उसे आउटपुट टैक्स कहिे हैं और जो टैक्स वे देकर आिे हैं इसे इनपुट क्रे डडट कहिे हैं और जो टैक्स का भुगिान होिा है वह आउटपुट टैक्स और इनपुट टैक्स का अंिर होिा है. आप इस िरह यह मान सकिे हैं कक एक डीिर को जो टैक्स जमा करना होिा है वह उसके मार्जजन पर टैक्स होिा है इसीडिए जीएसटी एक “वैल्यू एडेड टैक्स” है . अब मान िीडजये कक ककसी डीिर की इनपुट क्रे डडट पर कोई शिस िगा दी जाये िो क्या होगा ? इसका अर्स यह होगा कक उिनी इनपुट क्रे डडट उस डीिर को उस माह में नहीं डमिेगी और उस माह में रोकी गई इनपुट क्रे डडट के बराबर उस डीिर को अडिररक्त कर का भुगिान करना होगा
Now you can read full PDF without downloading.
CA Sudhir Halakhandi
Discuss NowOpinions & information presented by ConsultEase Members are their own.