कंपनियों की ROC की रिटर्न्स पर भी प्रतिदिन की पेनल्टी
30 जून के बाद में रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी में दाखिल किए जाने वाले प्रत्येक डॉक्यूमेंट पर प्रतिदिन की लेट फीस 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगी।
यह प्रतिदिन वाली पेनल्टी छोटे व्यापारियों के लिए व काम न करने वाले अर्थात् NIL की रिटर्न वालों के लिए बहुत खतरनाक है।
1, टीडीएस रिटर्न लेट पर प्रतिदिन
2, जीएसटी रिटर्न लेट पर प्रतिदिन
3, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ROC रिटर्न लेट पर प्रतिदिन
4, एलएलपी की ROC रिटर्न लेट पर प्रतिदिन
अब समय आ गया है अपनी रिटर्न्स टाइम पर भरें। एक दो दिन लेट हो जाए तो कोई बात नहीं। लेकिन भरना भूल गए तो फिर भगवान ही मालिक है।
सीए या टैक्स कन्सलटेंट के भरोसे न छोड़ें। अपनी जिम्मेवारी याद रखें या अकाउंटेंट रखें। अन्यथा कंप्लायंस टाइम पर नहीं होंगी।
सीए रघुवीर पूनिया