पैन को आधार से लिंक करने की तारीख 31 मार्च 2020 तक बढ़ाई
अगर डेडलाइन तक लिंक नहीं कराया तो क्या????????
क्या हम नए स्टेट सर्विलांस के एरा में आ गए???????@# सावधानियां
अधिकांश करदाताओं ने अपने पैन को आधार से लिंक करा लिया है। हम तो भूल ही गए थे कि आधार व पैन लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर थी।
लेकिन कुछ प्रबुद्ध करदाताओं के 30 दिसम्बर व 31 दिसम्बर को फोन आए। कुछ ने 2 जनवरी की मेरी पोस्ट पढ़कर सुबह 6 बजे ही व्हाट्सएप्प करके पूछा कि क्या सचमुच लिंक कराना जरूरी है? आपने इस विषय पर भी कोई पोस्ट लिखी है तो प्लीज शेयर करो। अगर नहीं कराया तो क्या होगा?
उन सब के लिए खुश खबरी है डेट 31 मार्च 2020 तक के लिए एक्सटेंड कर दी।
फिर भी नहीं कराएंगे उनका क्या????
सरकार उनके पैन ब्लॉक कर देगी। हो सकता है उस पैन को सबमिट करके कोई फैसिलिटी जैसे बैंक एकाउंट, मोबाइल उनको भी ब्लॉक किया जा सकता है।
जिसके लिए सरकार कोई mechnism बना देगी की दुबारा से उस पैन को आधार से लिंक कराकर, प्रॉपर वेरीफिकेशन करके अनब्लॉक कर देगी।
हाँ, एक बात बिल्कुल भूल जाना कि दूसरा नया पैन बनवा लेंगे। यह पहले वाला भारत नहीं है।
सर्विलांस स्टेट?? जी हाँ। जैसा प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल ने अपने प्रसिद्ध उपन्यास 1984 में स्टेट सर्विलांस के एक्सट्रीम को “बिग ब्रदर इज वाचिंग” phrase के माध्यम से रेखांकित किया है।
इसका टैक्सेशन पर यह प्रभाव है कि आपके हर ट्रांजेक्शन् को बिग ब्रदर आयकर विभाग देख रहा है। सारे फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन को अपनी आयकर रिटर्न में दिखाएं। उसके अनुसार टैक्स दें। एडवांस में प्लानिंग करें। चलता है का युग समाप्त। सब ऑनलाइन वेरिफिकेशन होंगे। कौन कर रहा है पता नहीं। कहाँ हो रहा है पता नहीं।
या तो स्वयं सक्षम हो तो ठीक है। वरना नीम हकीम व गूगल से बचें। अच्छे सीए या टैक्स कंसलटेंट की सेवाएं लें। अच्छी फीस दें। यह pharse अब चलने वाली नहीं कि मेरा रिटर्न तो 500 रुपए में ही भर देता है, साथ मे रिफण्ड भी आ जाता है, तुम इतनी फीस क्यों देते हो। या मेरी रिटर्न तो वो बाबू ही भर देता है। या मेरी रिटर्न वो लोक मित्र वाला ही भर देता है।
सीए रघुवीर पूनिया, जयपुर 9314507298