विवाद से विश्वास: इनकम टैक्स में लिटिगेशन सेटल करने का सुनहरा अवसर
Table of Contents
विवाद से विश्वास: इनकम टैक्स में लिटिगेशन सेटल करने का सुनहरा अवसर:-
ये पोस्ट सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है:-
कौन लाभ ले सकते हैं:-
वे करदाता/अपीलार्थी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं जिनकी अपील 31 जनवरी को किसी भी अपीलेट फॉर्म कमिश्नर अपील्स/ट्रिब्यूनल/हाई कोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है
कौनसी अपील्स:-
वे सभी अपील्स जिनमें टैक्स की डिमांड हो/पेनल्टी की डिमांड हो/ ब्याज की डिमांड हो/ फीस की डिमांड हो
कौनसी अपील कवर नहीं:-
1.जो अपील सर्च व सीज़र से सम्बंधित हैं
2. जिनमें प्रॉसिक्यूशन लांच हो चुका हो
3. फॉरेन की अघोषित आय का मामला हो
4. धारा 90/90A का मामला हो
5.कमिश्नर अपील्स ने एनहांसमेंट का नोटिस दे दिया हो
करदाता/ अपीलार्थी क्या करें:-
अपने सीए या वकील से सम्पर्क करें। उनसे पूछें कि उनको स्कीम से फायदा है क्या? और फायदा है तो स्कीम का लाभ उठाएं। -लेकिन अपने सीए या वकील को फीस देना न भूलें- क्योंकि स्कीम में जाने से उनकी फीस का नुकसान हो रहा है इसके बावजूद वे अपीलार्थी को सही राय दे रहे हैं।
सीए या वकील क्या करें:-
स्कीम में जाने की राय देने की व स्कीम के लिए हेल्प करने की फीस चार्ज करें। हम प्रोफेशनल हमेशा ही व्यापक जनहित में हमारी फीस की परवाह नहीं करते हैं। अभी सभी प्रोफेशनल स्कीम की बारीकियां समझने में व्यस्त हैं इसके बावजूद की उनका काम कम होने वाला है। मैं हमारे पप्रोफ़ेशनल्स के इस जज्बे को सलाम करता हूँ। व्यापारियों के हित के लिए हमेशा हमारी एसोसिएशन व हमारे प्रोफेशनल बिना फीस के केसेज फाइट करते हैं चाहे जीएसटी की तारीख बढ़वाने का मामला हो या ऑडिट की तारीख बढ़वाने का।
किस तरह की अपील्स को निबटाने में फायदा है :-
जिन अपील्स में ब्याज का कॉम्पोनेन्ट ज्यादा है, केस हारने की रिस्क ज्यादा है जैसे पेनी स्टॉक, शेयर प्रीमियम, करदाता के लिए मानसिक शांति ज्यादा महत्वपूर्ण है, छोटे मामले हैं आदि
क्या फायदा अगर अपील टैक्स की है तो सिर्फ टैक्स जमा कराओ, अगर 31 मार्च के बाद कराते हो तो टैक्स का 110%, ब्याज ( हर तरह का ब्याज माफ), पेनल्टी, प्रॉसिक्यूशन से मुक्ति
अगर अपील ब्याज/ पेनल्टी/ फीस की है तो ऐसे ब्याज/ पेनल्टी/ फीस का 25% जमा कराओ। 31 मार्च के बाद कराते हो तो 30%