रास्ते में माल वाहनो को रोकने और जाँचने से संबंधित प्रक्रिया
रास्ते में माल वाहनो को रोकने और जाँचने से संबंधित प्रक्रिया
GST में माल वाहनों को रोकने से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गयी हैI GST सर्क्युलर क्रमांक 41/2018 में ईस विषय से संबंधित समस्याओ को दूर किया गया है I किसी भी वाहन के लिए जो भी documents आवश्यक है उनकी जाँच अधिकारी द्वारा की जाएगीIकोई document सही ना होने पर या inspection करने के लिए अधिकारी फॉर्म GST MOV 1 जारी करेंगेI इसके साथ ही फॉर्म GSTMOV 2 भी जारी किया जाएगा I वाहन के इन चार्ज को वान्ह एक जगह लगाने क लिए आदेश दिया जाएगा I
इसके बाद 24 hrs के अंदर अधिकारी द्वारा फॉर्म GST एवब-03 का पार्ट A GST के पोर्टल पे अपडेट किया जाएगा I
GSTMOV 02 जारी करने के 3 दिन के अंदर अधिकारी को जाँच प्रक्रिया पूरी करनी होगी I ये समय सीमा Commissioner या अधिकृत अधिकारी द्वारा बधाई जा सकती है I समय सीमा बढ़ने का आदेश फॉर्म GSTMOV 03 मे दिया जाएगा एवं इसकी एक कॉपी वाहन के करकारी को भी दी जाएगी I
फिज़िकल वेरिफिकेशन/ inspection पूरी होने के बाद इसकी एक रिपोर्ट फॉर्म GSTMOV 04 मे बनाई जाएगी जिसकी की एक कॉपी माल वाहक को भी दी जाएगी I फॉर्म GSTEWB-03 का पार्ट B भी भरा ज्एगाI कोई कमी ना पाए जाने की दशा मे फॉर्म GSTMOV 05 मे उनका release ऑर्डर दे के वाहन को जाने दिया जाएगा I
यदि अधिकारी को लगता है वाहन को डीटेन किया जाना चाहिए तो फ्रॉम GSTMOV 06 मे नोटीस और फॉर्म GST Mov 07 मे ऑर्डर देना होगा